Site icon News Ganj

INX Media Case: पूछताछ के बाद ED ने किया चिदंबरम को गिरफ्तार

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को ईडी ने बुधवार यानी आज गिरफ्तार कर लिया है। ईडी सुबह चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थी। अदालत ने मंगलवार को ईडी को आवश्यकता पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति भी दे दी थी।

ये भी पढ़ें :-राफेल मिलने से देशवासी खुश हुए और कांग्रेसी दुखी हो गए – पीएम मोदी 

आपको बता दें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने मंगलवार को ईडी की याचिका पर उसे सुबह 8.30 बजे के बाद आधे घंटे के लिए चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी पहले पूछताछ करे और जरूरी हो तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

ये भी पढ़ें :-ईडी को मिली चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत, जरूरत पड़ने पर करे गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता करीब 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं। 21 अगस्त को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version