मध्यप्रदेश। आज यानी एक नवंबर मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है। इस मौके पर राज्य के होशंगाबाद में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए छपे निमंत्रण कार्ड में दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर छप गई है।
ये भी पढ़ें:-67 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लोगो में बना चर्चा का विषय
आपको बता दें कांग्रेस ने उनकी तस्वीर छापे जाने का विरोध किया है। पहले से वितरित पत्रों के स्थान पर नए पत्र बांटे गए।मध्यप्रदेश आज अपना 64वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश एक लंबा सफर तय कर चुका है।
Madhya Pradesh:Invitation cards published (Pic1) for state foundation day (Nov1) celebrations, in Hoshangabad, have been changed as Congress allegedly opposed printing of Deen Dayal Upadhyay’s image on them.Already distributed cards being taken back in exchange for new ones(Pic2) pic.twitter.com/ssoYIf4HuN
— ANI (@ANI) November 1, 2019
ये भी पढ़ें :-अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली महिला की यादों में खोए उसके पिता
जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश आगे क्यों नहीं बढ़ सकता जब यहां के लोग मेहनती है। हम हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बन सकते हैं। हमारे विश्वविद्यालय उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं. हमारा पर्यटन तेजी से पनप सकता है।