हरियाणा: फरीदाबाद में 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 2022 (International Surajkund Handicrafts Fair) आज शनिवार से शुरू हो गया है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Tourism Government of India) के सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि 35वां सूरजकुंड मेला (International Surajkund Fair) लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुआ है। कोरोना (Covid-19) महामारी के कारण साल 2021 में इस मेले को स्थगित कर दिया गया था। इस वर्ष सूरजकुंड मेला नए सिरे से एक बड़े आयोजन के वादे के साथ आया है।
डॉ. महासिंह पुनिया, निदेशक विराट ने बताया, “सूरजकुंड मेले में हमने हरियाणा का अपना घर दिखाया है। यहां पर चौपाल और सभी पुरानी परम्पराओं को दर्शाया गया है। मुगल काल के ताले और माप प्रणालियां भी शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें : होली के बाद थकान हो रही महसूस, तो ऑफिस जानें से पहले पढ़ें काम की खबर
सूरजकुंड मेला 1987 में पहली बार भारत की हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया गया था।