सुलतानपुर। इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह (Vartika Singh) को शनिवार को MP/MLA कोर्ट सुलतानपुर से तगड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके करीबियों के खिलाफ दायर परिवाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद वर्तिका चेहरे पर मायूसी के भाव साफ तौर पर देखे गए। हालांकि, वर्तिका के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है।
