लखनऊ। आयुष (Ayush) सेक्टर में आ रहे बदलावों को सामने रखने और आम लोगों के जीवन को सशक्त करने के मकसद से ‘आयुष फॉर वन हेल्थ’ (Ayush for One Health) विषय पर लखनऊ में 22 फरवरी से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आरोग्य अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
आयुष (Ayush) विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय आरोग्य 2024 आम लोगों की स्वास्थ्य यात्रा को सशक्त बनाने, आयुष प्रथाओं को बढ़ावा देने एवं विकसित करने और नागरिकों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
आयुष मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से संयुक्त रूप से यह आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में किया जायेगा।
दो दिन में 317 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार देंगे सीएम योगी
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आरोग्य 2024 में लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ साथ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए व्याख्यान भी आयोजित किये जाएंगे।
‘आयुष फॉर वन हेल्थ’ थीम पर आधारित यह कार्यक्रम वैश्विक संदर्भ में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) सहित पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों की ताकत और वैज्ञानिक मान्यता का प्रदर्शन करेगा और आयुष चिकित्सा के वैश्विक प्रचार, विकास और मान्यता में वृद्धि करने का काम करेगा। समारोह के दौरान अनेक सत्र आयोजित कर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।