इंडोनेशियन यूट्यूबर वीना फैन ने किया शाहरुख के गाने को रीक्रिएट

1195 0

मनोरंजन डेस्क.  इंडोनेशिया की वीना फैन एक यूट्यूबर है जो बॉलीवुड के गानों को रीक्रिएट करने की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. यूट्यूब पर इनके लाखों फैन्स है. वीना फैन और उनकी टीम सिर्फ गाने को रीक्रिएट ही नही करते बल्कि उसमे एक नई जान दाल देते हैं. वीना फैन ने अब तक बहुत से बॉलीवुड के गानों को रीक्रिएट कर चुकी है. इस बार वीना फैन ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के ‘जरा सा झूम लूं मैं’ गाने को रीक्रिएट किया है.

डायटिंग के दौरान की गई इन गलतियों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘जरा सा झूम लूं मैं’ के इस रीक्रिएशन को देखकर सभी हैरान है. सोशल मीडिया पर सभी लोग वीना के इस रीक्रिएशन की बेहद तारीफ़ कर रहे हैं. यही नही इस गाने को खुद शाहरुख खान ने रीट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा है.

शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट में रीट्वीट करते हुए लिखा, “यह कितना प्यारा है, बहुत शुक्रिया“। इसको देखने के बाद शाहरुख के फैन्स तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “वाह! यह कितना सुंदर बनाया गया है”। दूसरे फैन ने लिखा, “बहुत सुंदर”। एक अन्य ने लिखा, “यह तो एकदम आपके गाने जैसा बनाया गया है”।

 

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के इस रीक्रिएट गाने की वीडियो को अभी तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बता दें की में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) ने 25 साल पूरे किए हैं.

वीना फैन और उनके साथी ने ठीक वैसा ही डांस किया है जैसा फिल्म डीडीएलजे में काजोल और शाहरुख खान ने किया था. न सिर्फ ऑउटफिट बल्कि उन्होंने लोकेशन तक को मैच करने में कोई कसार नही छोड़ी.

विना फैन एन कंटेट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं जो ऐसे गानों को रीक्रिएट करती रहती हैं. यूट्यूब पर उनके करीब साढ़े 8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.यह वीडियो तब पॉपुलर हुआ जब वीना की दोस्त सूचि ने इसे शाहरुख खान को टैग करते हुए ट्विटर पर शेयर किया. यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

 

 

Related Post

बाबू सिंह कुशवाहा

बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

Posted by - November 17, 2019 0
लखनऊ।  जन अधिकार पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने किया। शनिवार…

अनन्या और सुहाना ने साथ में किया डांस, विडियो वायरल

Posted by - July 15, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की तीन बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर…