Site icon News Ganj

शारजाह से लखनऊ आ रहे विमान में यात्री की मौत, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

indgo flight passenger death

indgo flight passenger death

लखनऊ । शारजाह (sharjah) से लखनऊ आ रहे एक इंडिगो विमान में यात्री की तबीयत खराब हो गई। इसके कारण विमान की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग हुई, लेकिन यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी।

INDIA के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने के लिए UNHRC का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान

शारजाह  (sharjah) से लखनऊ आ रहे इंडिगो विमान में एक यात्री की मौत के बाद उसे पाकिस्‍तान के कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर यात्री को हार्ट अटैक आ गया और उसकी तत्‍काल मौत हो गई।

Exit mobile version