लखनऊ। देश की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) आगरा लखनऊ के बीच सीधी उड़ान सेवा मार्च माह से शुरू करने जा रही है। इसका शेड्यूल भी कंपनी ने जारी कर दिया है। यह विमान सेवा 28 मार्च से सातों दिन उड़ान भरेगी।
थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची भारत की पीवी सिंधू
इंडिगो (IndiGo) के अनुसार 6ई 7928 लखनऊ से आगरा के लिए सुबह 9ः 00 बजे उड़ान भरेगी। वहां यह 10ः45 बजे उतरेगी। वापसी में 6ई 7932 आगरा से 14ः50 बजे उड़ान भरकर शाम 16ः 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस उड़ान से लखनऊ से आगरा कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
छोटी कंपनियां कर रही लम्बे समय से तैयारी
बता दें कि रीजनल कनेक्टिविटी के तहत छोटी विमानन कंपनियां आगरा और लखनऊ के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए लम्बे समय से तैयारी कर रही हैं। एक विमानन कंपनी का जहाज तो साल भर से अमौसी स्थित अडानी एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है। कंपनी ने जनवरी की शुरुआत में विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की फिर तकनीकी कारण बताकर पीछे हट गई।