मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.42 अरब डॉलर की बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ विदेशी मुद्रा भंडार 481.54 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
लगातार 23वां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा,यह पहली बार 480 अरब डॉलर के पार पहुंचा
यह लगातार 23वां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। यह पहली बार 480 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। इससे पहले 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का भंडार 2.90 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.12 अरब डॉलर पर रहा था।
कोविड-19 का कहर जारी, मृतकों की संख्या 3300 के पार : डब्ल्यूएचओ
स्वर्ण भंडार 1.02 अरब डॉलर बढ़कर 3.68 अरब डॉलर हो गया
केंद्रीय बैंक के अनुसार, 28 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 4.37 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 445.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सप्ताह के दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद जारी रखी जिससे स्वर्ण भंडार 1.02 अरब डॉलर बढ़कर 3.68 अरब डॉलर हो गया है।
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.61 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.43 अरब डॉलर हो गया है।