Site icon News Ganj

भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के लिए शुरू किया ये पोर्टल

Railway

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways ) ने माल ढुलाई कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारतीय रेलवे माल व्यापार विकास पोर्टल लॉन्च किया है। इससे माल ढुलाई की प्रक्रिया सरल व सुविधाजनक होगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि समय के साथ बदलती ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल को डिजाइन और विकसित किया गया है। ये पोर्टल रेलवे के साथ व्यापार को सुगम बनाने की दिशा में सफल साबित होगा। इससे पूरा प्रोसेस पारदर्शी होगा और इज आफ डूइं​ग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा।

बर्ड फ्लू के दौरान जानें चिकन खाना कितना है सुरक्षित?

फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल माल ग्राहकों की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप-सिंगल विंडो समाधान है। इससे माल की ऑनलाइन ट्रैकिंग समेत तमाम सुविधाएं एक साथ मिल सकेंगी।

जानें फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं-

रेल मंत्रालय के मुताबिक इस पोर्टल से आधुनिक तकनीक के उपयोग से सप्लाई चैन में बदलाव होगा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही माल ढुलाई में सहूलियत होगी और प्रोसेस पारदर्शी बनेगी।

Exit mobile version