नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल इंडियन रेलवे (Indian Railway) के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 876 पद भरे जाएंगे। आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास करने वाले छात्र इस नौकरी के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को बंद हो जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 26 जुलाई 2022 से होगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को 10वीं पास और आईटीआई पास होना चाहिए हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
कुल पदों का विवरण
फ्रेशर के लिए कुल 276 पद हैं। इसमें कारपेंटर के लिए 37 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 32 पद, फिटर के लिए 65 पद, मशीनिस्ट के लिए 34 पद, पेंटर के लिए 33 पद, वेल्डर के लिए 75 पद हैं। इसके अलावा पूर्व आईटीआई के लिए 600 पद हैं। इसमें कारपेंटर के लिए 50 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 156 पद, फिटर के लिए 143 पद, मशीनिस्ट के लिए 29 पद, पेंटर के लिए 50 पद, वेल्डर के लिए 170 पद और पासा के लिए 2 पद हैं।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।
यहां ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।
एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें।
उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाले।