नई दिल्ली। भारतीय मूल की 59 वर्षीय नर्स को कोविड-19 महामारी के दौरान सिंगापुर में सेवा देने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा बीते मंगलवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की थी।
कला नारायणसामी उन पांच नर्सों में शामिल थीं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है
बता दें कि कला नारायणसामी उन पांच नर्सों में शामिल थीं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है। सम्मानित की गई प्रत्येक नर्स को ट्रॉफी और राष्ट्रपति हलीम याकूब द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ 10,000 सिंगापुरी डॉलर प्रदान किया गया। वुडलैंड्स हेल्थ कैंपस में नर्सिंग की उप निदेशक नारायणसामी को संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।
कोविड-19 के भारत में रिकॉर्ड 45720 नये मामले, एक दिन में सर्वाधिक 1129 मौत
नारायणसामी ने कहा कि अब वह अगली पीढ़ी की नर्सों को तैयार करेंगी
सम्मान प्राप्त करने के बाद नारायणसामी ने कहा कि अब वह अगली पीढ़ी की नर्सों को तैयार करेंगी। इसके साथ ही कहा कि वह हमेशा अपनी नर्सों को बताएगी कि नर्सिंग आपको पुरस्कृत करने में कभी विफल नहीं होगी।