Site icon News Ganj

‘IWL’में इंडियन एरोज ने माता रुक्मणी एफसी को 8-0 से दी मात

Indian Arrows

Indian Arrows

नई दिल्ली। इंडियन एरोज (Indian Arrows) ने शुक्रवार को इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग (IWL) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए माता रुक्मणी एफसी (Mata Rukmani FC) के खिलाफ 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की।

मिडफील्डर प्रियंगका नाओरेम ने चार गोल किए, जबकि फॉरवर्ड अपर्णा नारजारी और सुनीता मुंडा ने दो-दो गोल किया।

इस मुकाबले में इंडियन एरोज (Indian Arrows) ने बेहतरीन शुरूआत की। मैच के 11वें मिनट में ही अपर्णा नारजारी ने गोल कर एरोज को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रियंगका ने 25वें और 42वें मिनट में लगातार दो गोल करके एरोज की बढ़त 3-0 कर दी।

सुनीता ने दूसरे हाफ के पांच मिनट पहले ही गोल कर अपनी टीम की बढ़त 4-0 कर दी। मैच के 49वें मिनट में प्रियंगका ने अपनी हैट्रिक पूरी की और एरोज को 5-0 से आगे कर दिया। मैच के 61वें मिनट में प्रियंगका ने अपना चौथा गोल कर अपनी टीम को 6-0 से आगे कर दिया। अगले मिनट में ही सुनीता ने एरोज के लिए सातवां गोल किया।

एमएस धोनी : 130 रन से नीचे के किसी भी लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल

अपर्णा ने मैच के 66वें मिनट में गोल कर एरोज की बढ़त 8-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के बाद इंडिया एरोज आठ मैचों में 16 अंकों के साथ लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

‘BSKC’ में बेगूसराय के इतने खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन

Exit mobile version