Site icon News Ganj

गगनयान मिशन सहयोग समझौते पर भारत-फ्रांस ने किए हस्ताक्षर

Gaganyaan mission

नयी दिल्ली।  भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन  गगनयान  (Gaganyaan mission) में सहयोग के लिए इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।  समझौते की घोषणा भारत की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री

जइव लि द्रीयाँ के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मुख्यालय के दौरे के दौरान की गई। इसरो ने फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी  सेंटर नेशनल डी इट्यूड्स स्पेतियल्स  (CNES) से गगनयान मिशन में मदद करने और इस कार्य में इसके एकल यूरोपीय सहयोगी के रूप में सेवा देने को कहा है।

इसरो जासूसी मामले की होगी सीबीआई जांच

फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि समझौते के तहत सीएनईएस भारत के  फ्लाइट फिजीशियन  और सीएपीसीओएम मिशन नियंत्रण टीमों को सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण एप्लीकेशंस के विकास के लिए फ्रांस में सीएडीएमओएस केंद्र में तथा अंतरिक्ष अभियानों के लिए सीएनईएस के ताउलेस अंतरिक्ष केंद्र में तथा जर्मनी के कोलोग्ने स्थित यूरोपीय अंतरिक्षयात्री केंद्र (ईएसी) में प्रशिक्षण देगा।

 

Exit mobile version