Site icon News Ganj

यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ेगी भीषड़ गर्मी, चलेगी लू

Delhi

Delhi

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में होली के बाद से मार्च महीने में मई-जून (May June) वाली भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (UP) के कई शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग (Weather department) ने इस भीषड़ गर्मी के अलावा नॉर्थ, वेस्ट और मध्य भारत में अगले 5 दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बीच बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ेगा। इसके अलावा अगले 4 से 5 दिनों में लू चलने के आसार हैं। मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर व्यक्त किया आभार

Exit mobile version