Site icon News Ganj

NBCC के पूर्व चेयरमैन के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, ज्वेलरी-कैश बरामद

Income tax

Income tax

नोएडा: नोएडा में NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्‍तल के घर पर आज शनिवार को आयकर विभाग (Income tax) ने छापेमारी की है। इस दौरान भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज मिले है। पूर्व सीजीएम के घर से कैश इतना मिला है कि नोट गिनने वाली 2 मशीनें मंगाई गई हैं। यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 19 स्थित पूर्व सीजीएम के घर पर आयकर विभाग ने की है।

आयकर विभाग को डीके मित्‍तल के घर से अब तक करीब 2 करोड़ रुपए और भारी मात्रा में ज्‍वेलरी बरामद हुए है। सूत्रों के मुताबिक रुपयों की गिनती जारी है। इसके लिए नोट गिनने वाली दो मशीनें मंगाई गई हैं। सर्च के दौरान इनकम टैक्‍स टीम को पूर्व एनबीसीसी सीजीएम के यहां से कई दस्‍तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

सुकून से सो रहे बारातियों को बेकाबू वाहन ने रोंदा, छह की गई जान

Exit mobile version