Site icon News Ganj

आयकर विभाग का ‘ फाइल इट योर सेल्फ ‘ नाम से 2020 का कैलेंडर जारी

फाइल इट योर सेल्फ

फाइल इट योर सेल्फ

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए ‘ फाइल इट योर सेल्फ ‘ नाम से 2020 का नया कैलेंडर जारी किया है। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए जारी इस कैलेंडर में सभी महत्वपूर्ण कार्यों की अंतिम तिथि भी दी गई है।

‘ फाइल इट योर सेल्फ ‘ नाम से जारी इस कैलेंडर के जरिए आप आसानी से अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते

‘ फाइल इट योर सेल्फ ‘ नाम से जारी इस कैलेंडर के जरिए आप आसानी से अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। यही नहीं ई-कैलेंडर आपकी आईटीआर के स्टेटस को भी बताता रहेगा। आयकर विभाग ने करदाताओं को भेजे गए एक ई-मेल में कहा कि यहां आपके लिए महत्वपूर्ण तिथियों के साथ एक कैलेंडर है। ताकि आपको अगर कोई चीज याद न हो तो उसे यह याद दिला दे।

एसबीआई पूंजी जुटाने के लिए एनएसई में अपनी 1.01 प्रतिशत शेयर बेचेगी 

‘फाइल इट योर सेल्फ’ नाम से जारी इस कैलेंडर के मुताबिक 15 मार्च 2020 : वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम कर की चौथी और अंतिम किस्त के भुगतान की नियत तारीख है।

31 मार्च
एसेसमेंट इयर 2019-20 में मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ है तो बी लेटेड या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

15 मई

वित्त वर्ष 2019-20 के चौथी तिमाही के लिए टीसीएस विवरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मई है।

31 मई

पिछली तिमाही के लिए जमा टीडीएस के तिमाही विवरण के लिए लास्ट डेट 31 मई 2020 है।

15 जून

एसेसमेंट इयर 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त का भुगतान करने की लास्ट डेट है।

31 जुलाई

आयकर रिटर्न (आईटीआर ) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

15 सितम्बर

अग्रिम कर की दूसरी किस्त के भुगतान के लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।

30 सितम्बर

कॉर्पोरेट करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।

15 दिसम्ब

साल 2020-21 के लिए अग्रिम कर की तीसरी किस्त का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है।

Exit mobile version