मोहनलालगंज कस्बे में स्थित यूपी एसबेस्टस लिमिटेड परिसर में सोमवार को उपल सुपरसेन्टर के अन्तर्गत सेरा सेनिटरी लिमिटेड व प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड गैलरी का शुभारम्भ हुआ। सेरा सेनिटरी लि0 की प्रबन्ध निदेशक दीपशिखा खेतान ने सेरा गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने बताया सेरा की पूरी रेंज एक छत के नीचे उपलब्ध कराने हेतु यह शोरूम क पनी के निर्देशन में संचालित किया जायेगा। इसी क्रम में जॉनसन गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन डिवीजनल सेल्स मैनेजर सुमित सिहं ने किया।
पुलिस ने लगभग 50 लाख की भूमि को कब्जा मुक्त कराया
उन्होने बताया जॉनसन टाइल्स सहित सभी उत्पाद स्थानीय लोगो को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु जॉनसन का यह शोरूम खोला गया है। यूपी एसबेस्टस लिमिडेट के प्रबन्ध निदेशक अमिताभ तायल ने बताया उपल सुपरसेंटर का मु य उद्देश्य आवासीय, उत्कृष्ट जीवनशैली की पूरी रेंज एक परिसर में उपलब्ध कराने की है शीघ्र ही परिसर में कजारिया, जैकवार सहित अन्य क पनियों का भी शोरूम खोलने की योजना है। जिससे स्थानीय लोगो को सुविधापूर्वक अपने बजट के अनुसार उत्कृष्ट जीवनशैली उपलब्ध हो सके।