कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे प्रदेश में NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स) के डर से 30 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जादवपुर से जड्डू बाबू के बाजार तक विरोध मार्च निकाला। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां भी विरोध मार्च में उपस्थित थी।
West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata: In West Bengal, 30 people have committed suicide due to the fear of NRC (National Register of Citizens). Who will take the responsibility for it? pic.twitter.com/PdSduvWBTW
— ANI (@ANI) December 17, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जादवपुर में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि टोपी पहनने का मतलब यह नहीं है कि आप मुस्लिम हैं। क्या आप मेरे कपड़ों से पहचान सकते हैं कि मैं कौन हूं? इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “हमारा नारा है ‘नो कैब, नो एनआरसी इन बंगाल’।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Jadavpur: You cannot make out who we are just from our clothes. Wearing a cap doesn't mean you are a Muslim. Can you judge who I am by my clothes? #CitizenshipAmendmentAct #NRC https://t.co/MKATklEHos pic.twitter.com/wFY1scOUH5
— ANI (@ANI) December 17, 2019