शीतलहर का प्रकोप

ठंड ने यूपी के कई स्कूलों में की छुट्टी, तो कुछ का टाइम बदला

795 0

लखनऊ। यूपी में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है। ऐसे में बढ़ती ठंड के चलते सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया है। कई जिलों में शीतावकाश की घोषणा कर दी गई है। तो राज्य के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश में कहा कि भीषण शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्‍त राजकीय/ परिषदीय/ अशासकीय सहायता प्राप्‍त विद्यालय एवं समस्‍त बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक की कक्षायें बुधवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जायेगी।

यूपी के कई भागों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है

यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में यूपी में ठंडी हवाएं तेज हो जाएंगी। हवाओं की वजह से यूपी के कई भागों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर भारत में मैदानी इलाकों पर भी शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की सर्दी से हाल फिलहाल में निजात नहीं मिलने वाली

समूचे उत्तर भारत में शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की सर्दी से हाल फिलहाल में निजात नहीं मिलने वाली है। इसको देखते हुए यूपी के सभी जिलों में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के समय बदल दिए गए हैं। कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

  • लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए कल 18 दिसम्बर से सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई का समय सुबह 10 से 3 बजे तक किया गया है।बढ़ती सर्दी के चलते राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्रों का समय बदला गया है। लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार अब सभी सरकारी व निजी स्कूल बुधवार से सुबह 10 बजे खुलेंगे, जबकि छुट्टी दोपहर तीन बजे होगी। अभी तक स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का था।
  • वाराणसी में नौ बजे से तीन बजे तक और मिर्जापुर में दस से तीन बजे तक स्कूल चलेंगे।
  • आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में 19 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिये गए हैं।
  • बलिया में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है।
  • बरेली में ठंड के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बन्द किए गए हैं।
  • मुरादाबाद में ठंड के चलते 18 दिसंबर को कक्षा आठ तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • रामपुर में ठंड के चलते जिला प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर को कक्षा आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
  • फिरोजाबाद में स्कूलों समय बुधवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कर दिया गया है।
  • मैनपुरी में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे और शाम 3 बजे तक चलेंगे।
  • गाजियाबाद में बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे
  • सहारनपुर डीएम ने जिले में सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
  • सीतापुर में बुधवार से स्कूलों का समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है।

Related Post

एसटीपी का रखरखाव

एसटीपी का रखरखाव अब आउटसोर्सिंग कंपनियों के जिम्मे, नगर विकास विभाग ने किया अनुबंध

Posted by - November 28, 2019 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न महानगरों में एसटीपी के रख रखाव, दीर्घकालिक संचालन व प्रबंधन आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराए…
DGP Dilbagh singh

Jammu-Kashmir: पिछले 72 घंटे में चार अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर किए 12 आतंकी

Posted by - April 11, 2021 0
जम्मू-कश्मीर।  शोपियां और अनंतनाग जिलों में शुरू हुई मुठभेड़ों में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।…

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के सरकारी स्कूल में आतंकी हमला, दो शिक्षकों की मौत

Posted by - October 7, 2021 0
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने घाटी में 7…