Site icon News Ganj

इस ख़ास अंदाज में विराट कोहली ने किया अपना बर्थडे सेलेब्रेट

खेल डेस्क.   आज इन्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान और क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का 32वां जन्मदिन है. कोहली को इस अवसर पर दुनियाभर से उनके फैन्स ने ढेरों बधाईयाँ दी है. इसके साथ ही कई जानी-मानी हस्तियों और उनके साथी क्रिकेटरों ने भी उनको इस दिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी है. कोहली ने अपना जन्मदिन अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथी खिलाड़ियों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया है.

US: जो बाइडेन एक कदम आगे, प्रदर्शनों के बीच हिंसा की आशंका

सोशल मीडिया पर विराट के जन्मदिन की बहुत सी फोटोज वायरल हो रही है. तस्वीर में विराट कोहली के चेहरे और बालों पर चॉकलेट केक लगा हुआ है. हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने शानदार बर्थडे सेलिब्रेट किया है. खास बात तो यह है कि विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा.

5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने अभी तक 86 टेस्ट मैचों, 248 वनडे और 82 टी-20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने दुनिया के हर गेंदबाजी आक्रमण को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभाली और जनवरी 2017 में वह सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बने. अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को कई उपलब्धियां दिलाईं. उनकी कप्तानी में साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला देश बना. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बना चुके कोहली का फिलहाल टारगेट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का खिताब जीतना होगा.

 

Exit mobile version