लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने जबसे दबंगो पर नकेल कसने के लिए उनके घरो पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवा तबसे इस चुनाव (Election) में बुलडोजर और बुलडोजर बाबा का जिक्र अधिक हुआ। इस बार फिर से यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में योगी सरकार ने वापसी की है, इसके बाद से बुलडोजर बाबा का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इस जीत का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं।
उधर बीजेपी की जीत की ख़ुशी में ऐसा डूबा की एक समर्थक ने अपने हाथ में बुलडोजर बाबा के टैटू गुदवा लिए। लोगों में इस टैटू की मांग खूब हो रही है। भाजपा समर्थक द्वारा अपने हाथ में बुलडोजर बाबा का टैटू बनवाने वाला वीडियो वायरल हो गया है। टैटू आर्टिस्ट सुमित ने बताया कि बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद लोग बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं और इसकी मांग काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : फर्ज़ी कॉल से रहे सावधान! ये Call Centre बना रहा था सबको शिकार
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022 में अपराधियों और माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर’ चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नया नाम दिया है।