Site icon News Ganj

तीसरे चरण में 5 बजे तक हुआ 61.31 फीसद मतदान, जानें किस क्षेत्र में हुई बंपर वोटिंग

मतदान संपन्न

मतदान संपन्न

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर आज वोट डाले जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 61.31 फीसद मतदान हो चुका है।आज मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई। मुर्शिदाबाद में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक मतदाता की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :-अतीक अहमद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सीबीआई जांच का दिया आदेश 

आपको बता दें पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 78.94 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। वहीं, असम में शाम 5 बजे तक 74 फीसद से ज्‍यादा वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

ये भी पढ़ें :-केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी 

जानकारी के मुताबिक 19 मई तक मतदान के सात चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव होंगे। नतीजे 23 मई को आएंगे।

Exit mobile version