नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 35,871 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित पाया गया है। देश में संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है।
केंद्र सरकार ने बताया है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 हुई , 172 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,216 हुई।
पश्चिम बंगाल चुनाव : झारग्राम में कोरोना संकट को लेकर केंद्र पर बरसीं ममता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 2,52,364 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 1,10,63,025 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस (Corona Virus) की वैक्सीन लगाई गई है।