mann ki baat

मोदी के ‘ मन की बात’

1146 0

‘ मन की बात’  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत खास बातें करते हैं। वे देश को निरंतर आगे बढ़ने तथा विषम परिस्थितियों में भी हौंसला बनाए रखने की बात करते हैं। उनके इस कार्यक्रम में समसामयिकता तो होती ही है। भूत और भविष्य की मौजूदगी और देश के अभ्युदय की चिंता भी समाहित होती है। उन्होंने कोरोना के प्रति देशवासियों को सावधान रहने के लिए आगाह तो किया ही, साथ ही यह भी बताया कि कोरोना का टीका जल्द ही आने वाला है।

‘मन की बात’ कहने से एक दिन पहले ही वे अहमदाबाद, हैदराबाद एवं पुणे के दौरे पर गये थे और वहां उन्होंने कोरोना के तीन टीकों के विकास प्रक्रिया का जायजा लिया था। मतलब उन्होंने जो कुछ भी कहा है। नाप-तौल कर ही कहा है। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं से जहां शिक्षण की नवोन्मेषी पद्धतियों को अपनाने का तो आग्रह किया ही,पूर्व छात्रों को भी खुद से जोड़ने और इसके लिए सकारात्मक मंच तैयार करने की बात कही। यही नहीं, उन्होंने पूर्व छात्रों से भी अपील की कि वे अपने संस्थानों की यथासंभव मदद करें। उन्हें आगे बढ़ाने में अपना योगदान करें। पहले स्कूलों में प्रार्थना के बाद प्रतिज्ञा कराई जाती थी कि ‘जन्म जहां पर हमने पाया, अन्न जहां का हमने खाया, वस्त्र जहां के हमने पहने, वह है प्यारा देश हमारा। देश की रक्षा कौन करेगा? हम करेंगे, हम करेंगे। हम करेंगे।’ अब स्कूलों में इस तरह की प्रतिज्ञाएं प्रथम तो होती नहीं और अगर कहीं होती भी हैं तो वे औपचारिकता भर ही बनकर रह गई हैं।

रोहिणी नक्षत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर करें ये 3 उपाय, बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति के उन्हीं पुराने सूत्रों को नवीनता प्रदान कर रहे हैं। समाज के सामने ले आ रहे हैं। उन्होंने गुरु नानक देव की जयंती पर सिख समुदाय को बधाई ही नहीं दी बल्कि उनकी प्रेरणा से शुरू की गई लंगर परंपरा को उल्लेखनीय समाजसेवा भी करार दिया है। करतारपुर साहब कॉरिडोर के पिछले साल खुलने की अगर चर्चा की तो देश के कई संग्रहालयों और पुस्तकालयों के डिजिटलीकरण प्रयासों की सराहना भी की। जिन तीन कृषि कानूनों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली बार्डर पर आंदोलित हैं और उससे इस देश के जनता जनार्दन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान जिन्हें बदलने की मांग कर रहे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को नए अधिकार और नए अवसर प्रदान करने वाला बताया है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि नए कृषि कानूनों से भारत में खेती और उससे संबद्ध चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। हालिया कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। किसानों की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करने का अपना वायदा सभी राजनीतिक दलों ने किया था लेकिन वे पूरी नहीं हो सकीं। संसद ने काफी विचार-विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार और अवसर भी मिले हैं। इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने विपक्ष को तो आईना दिखाया ही है, आंदोलित किसान नेताओं को भी यह बताने और जताने का प्रयास किया है कि उन्होंने लगता है , कृषि कानूनों का ठीक से अध्ययन नहीं किया है।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान सर्द रात सड़क पर बिताने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर जमे हुए हैं। किसानों के आंदोलन के चलते कई सड़कें और दिल्ली आने वाले रास्ते बंद हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से बुराड़ी मैदान में आकर प्रदर्शन करने की अपील की है और कहा कि वे जैसे ही निर्धारित स्थान पर जाएंगे, उसी समय केंद्र वार्ता को तैयार है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नए कानूनों को किसान हित का बताना इतना संकेत तो है ही कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों पर कोई समझौता नहीं करने जा रही है और कदाचित यह किसानों को बरगला रहे दलों के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने देशवासियों को दिल खुश करने वाली खुशखबरी भी दी है कि 1913 में वाराणसी के एक मंदिर से चुराई गई देवी अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा को कनाडा से भारत वापस लाया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाने वे खुद वाराणसी जा रहे हैं। यह बात वे काशीवासियों को कल भी बता सकते थे लेकिन अपने काशी पहुंचने से पहले काशीवासियों को दिल खुश करने वाली सूचना देकर उन्होंने अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है। इससे उनकी संवेदनशीलता का भी पता चलता है। प्रधानमंत्री ने माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा को लौटाने के लिए कनाडा की सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है। अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है। आपदा में संस्कृति बड़े काम आती है, इससे निपटने में अहम भूमिका निभाती है। तकनीक के माध्यम से भी संस्कृति, एक, भावनात्मक ऊर्जा की तरह काम करती है।

कोरोना काल को उन्होंने सकारात्मक नजरिए से देखने के लिए कहा है। साथ ही इस बात का भी जिक्र करना वे नहीं भूले कि इस विषम कोरोनाकाल में ढेर सारे रचनात्मक कार्य भी हुए हैं। भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को संजाने और उसे व्यवस्थित रूप से दुनिया के समक्ष लाने का भी काम हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही विश्व धरोहर सप्ताह मनाया गया है। यह संस्कृति प्रेमियों के लिए पुराने समय में वापस जाने, उनके इतिहास के अहम पड़ावों का पता लगाने का एक शानदार अवसर है। नॉर्वे के स्लावबर्ड द्वीप में आर्कटिक वर्ल्ड आर्काइव परियोजना में बहुमूल्य धरोहरों का विवरण इस प्रकार से रखा गया है कि किसी भी प्रकार के प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं से प्रभावित न हो सकें।

भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। कई लोग तो, इनकी खोज में भारत आए, और, हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो, कई लोग, वापस अपने देश जाकर, इस संस्कृति के संवाहक बन गए। उन्होंने ब्राजील के जॉनस मैसेती के बारे में जानकारी साथ करते हुए कहा कि जॉनस को ‘विश्वनाथ’ के नाम से भी जाना जाता है। वह ब्राजील में लोगों को वेदांत और गीता सिखाते हैं। वे विश्वविद्या नाम की एक संस्था चलाते हैं जो पेट्रोपोलिस के पहाड़ों में स्थित है।

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. गौरव शर्मा द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ लेने पर उन्होेंने गौर शर्मा को बधाई भी दी है। आत्मनिर्भर भारत योजना के क्रम में उन्होंने महर्षि अरबिंदो को याद किया। उन्होंने खुद की क्षमता पर भरोसा करने की बात कही। अरबिंदो ने विदेशों से सीखने का विरोध नहीं किया। यही आत्मनिर्भर भारत की वोकल फॉर लोकल भावना है। वे कहते थे कि राष्ट्र की शिक्षा स्टूडेंट की दिल-दिमाग की ट्रेनिंग होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा की जो बात तब कही थी, वह आज हम नई शिक्षा नीति के माध्यम से कर रहे हैं। प्रधानमंत्री यूं तो हर माह अपने मन की बात कहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके अपने गहरे निहितार्थ हैं, जिन्हें समझा जाना चाहिए लेकिन उनका क्या, जो विरोध में ही जीते हैं ओर अच्छी चीजों को भी खलनायक वाली झोली में डाल देते हैं। इस देश को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

Related Post

kalyan singh

पंचतत्व में विलीन हुए बाबूजी, जय श्रीराम के नारों के बीच बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

Posted by - August 23, 2021 0
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का सोमवार को…
CM Yogi

भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दें भाजपा को वोटः सीएम योगी

Posted by - April 6, 2024 0
सहारनपुर। संगठन ही सेवा है। कोरोना के दौरान पीएम ने भाजपा के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को यह मंत्र देकर उन्हें जनता-जनार्दन की…
Supreme Court

EVM के खिलाफ जनहित याचिकाओं पर SC ने लगाई फटकार, कहा बार-बार उठाया जा रहा मुद्दा

Posted by - September 9, 2023 0
लखनऊ। चुनाव आयोग (Election Commission) ने कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में…
cm yogi

धर्म, लोक और राष्ट्र कल्याण को समर्पित था भाईजी का जीवन: सीएम योगी

Posted by - September 29, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक-आध्यात्मिक पत्रिका कल्याण के आदि संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार…