कोरोना से जीतनी है जंग

कोरोना से जीतनी है जंग तो अभी उठाएं ये जरूरी कदम, कोसों दूर रहेगा वायरस

810 0

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण और मौसमी बीमारियों के लक्षण लगभग समान हैं। ऐसे में सामान्य व्यक्ति लक्षणों को लेकर भ्रम में है। यही वजह है कि अस्पतालों की फीवर क्लीनिक में बड़ी संख्या में लोग कोरोना समझकर पहुंच रहे हैं।

इससे मरीजों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। केजीएमयू के डॉक्टर की पहल आपकी मुश्किलों को कम कर सकती है। डॉक्टर ने कोरोना किट बनाई है। उसे सोशल मीडिया में साझा किया गया है।

कपालभाति प्राणायाम : वजन कम करने के साथ ही बालों की समस्याओं से दिलाता है मुक्ति

केजीएमयू पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिकल विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि डॉक्टर टेलीमेडिसिन से सलाह दे रहे हैं। मरीजों को दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। कोविड मेडिकल किट घर पर ही रख सकते हैं। डॉक्टर की सलाह पर व्यस्कों को दी जा सकती है। बच्चों को बिना डॉक्टर को दिखाए दवाएं न दें।

गुनगुने पानी में नीबू मिलाकर पिएं

गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिएं। यह पेय पदार्थ वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने से पहले खत्म कर देता है। सुबह और शाम को नींबू पानी का सेवन फायदमेंद है।

जानें कब अस्पताल पहुंचे?

डॉ. वेद प्रकाश के मुताबिक उच्च जोखिम वालों को घर में अलग स्थान पर रखें। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल, सांस संबंधी मरीज व अंग प्रत्यारोपण कराने वाले मरीज सावधानी बरतें। दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं भी सावधानी बरतें।

ये है दवाओं की पोटली

-टैबलेट पैरासिटॉमाल
-विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी, विटामिन डी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर लें।
-रोज धूप में 15-20 मिनट बैठे।
-पौष्टिक गर्म भोजन ही लें।
-रोज सात से आठ घंटे नींद लें।
-दो से तीन लीटर पानी पिएं।
-30 मिनट पैदल चलें, कसरत रोज करें।
-दिन में दो बार गर्म पानी से भाप लें।
-थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर रखें।
-श्वास अभ्यास व रोजाना एक घंटे नियमित व्यायाम करें।
-मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।

कोरोना संक्रमण तीन चरणों में होता है

-पहली स्टेज के मरीज में लक्षण नजर नहीं आते हैं।
-दूसरी स्टेज के मरीज में गले में खराश व बुखार होता है। मरीज पानी में नमक मिलाकर गरारा करें। पैरासिटामॉल लें। डॉक्टर की सलाह पर एंटीबायोटिक दवा लें।
-तीसरी स्टेज के मरीज को खांसी, सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे मरीज गर्म पानी व गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।

लक्षण

-गले में खराश या खुजली
-सूखा गला
-सूखी खांसी
-बुखार
-सांस फूंलना।

Related Post

Congress

चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Posted by - July 12, 2022 0
रायपुर: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कमर कसना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात…
Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में बड़ी धांधली, लॉ का पेपर आउट होने से मचा हंगामा

Posted by - December 11, 2019 0
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। हिन्द कालेज की चेयरपर्सन डॉक्टर ऋचा जोकि विश्वविद्यालय से…
CM Vishnudev

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट चैन कुमारी और रंजीता ने सीएम साय से की मुलाकात

Posted by - September 19, 2024 0
रायपुर। दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर लौटीं महासमुंद की चैन…
विद्यालयों में दो शिक्षकों की जांच के बाद दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त

बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दबोचा

Posted by - March 6, 2021 0
 विभूतिखंड के डॉ राम मनोहर लोहिया परिसर में सफाई कर्मी की बाइक चोरी करना शातिरों के लिए भारी पड़ गया। पीड़ित ने अपने दोस्तों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनवर हुसैन मानसनगर इंदिरा नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है। साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर के गेट नंबर तीन के पास बाइक खड़ी कर अंदर गया था। करीब आधे घंटे बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही दोस्तों के संग तलाश शुरू की। इसके बाद चिनहट के निजामपुर मल्हौर इलाके में रहने वाले भानु पांडे और अवधेश पांडे को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तो शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों से हाथापाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और लॉकर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के बाद भी खत्म नहीं हुआ विवाद

Posted by - July 20, 2021 0
सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत के सामने नवजोत सिंह सिद्धू के माफी मांगने की शर्त रखी थी…