Site icon News Ganj

सिर दर्द से राहत पाने के लिए अगर लेते हैं पेनकिलर का सहारा, तो हो जाइए सावधान

सिरदर्द

डेस्क। आजकल के भाग-दौड़ भरे जीवन में लोग इतने ज्यादा उलझ गए हैं कि खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं. इस वजह से अक्सर कई लोगों को सिर दर्द की शिकायत रहती है। कभी-कभी तो सिर दर्द इतना बढ़ जाता है कि बर्दाशत करना मुश्किल हो जाता है और दर्द से राहत पाने के लिए हमें पेनकिलर का सहारा लेना पड़ता है।अगर आपको इस बात पर यकीन न आए, तो इसके साइड इफेक्ट जरूर जान लीजिए।

ये भी पढ़ें :-केला ही नहीं, जानें इसका छिलका कितना है गुणकारी 

1-डिस्प्रिन का ज्यादा सेवन आपके खून को पतला कर उसका गाढ़ापन कम करता है, जिससे चोट लगने पर खून न रुकने की समस्या हो सकती है और खून की कमी पैदा कर सकती है।

ये भी पढ़ें :-चेहरे के कील मुहांसे से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो करें ये उपाय 

2-डिस्प्र‍िन का ज्यादा इस्तेमाल पेट दर्द, जलन और असहज लगने का कारण बन सकता है। कभी-कभी यह पेट और आंतों में छालों के लिए भी यह जिम्मेदार हो सकती है।

3-अस्थमा के रोगियों के लिए डिस्प्रिन लेना बेहद हानिकारक है। इससे अस्थमा का अटैक भी हो सकता है।

4-सिर दर्द की समस्या है तो किसी तरह का परफ्यूम, आफ्टरशेव, खुशबू वाले साबुन, क्लीनर का उपयोग न करें। तेज गंध नाक से होते हुए सीधे दिमाग में चढ़ जाती है, जो दर्द का कारण बनती है।

Exit mobile version