friendship-day-2019: अगर आपके दोस्त के अंदर है ये आदत, तो सकता है मतलबी

665 0

लखनऊ डेस्क। किसी इंसान को पहचानना दुनिया का सबसे मुश्किल काम होता है। इस फ्रेंडशिप डे आपको भी किसी दोस्त की याद आ रहीं है जिसने आपको धोखा दिया और भविष्य में इन गलतियों को दोहराना नहीं चाहते तो इन बातों पर गौर करें।

ये भी पढ़ें :-इस फ्रेंडशिप डे दें ये खास तोहफे, दोस्तों को हमेशा रहेंगे याद 

1-सच्चे दोस्तों के बीच दूरी मायने नहीं रखती हैं। वो आपके साथ रहें या नहीं, साथ पढ़े या नहीं आपसे मिलने के लिए समय निकाल ही लेता है। सच्चा दोस्त आपकी हर समय मदद करने को तैयार रहता है। उसके पास आपसे मिलने और आपकी मदद करने के बहाने मिल ही जाएंगे।

2-अगर दोस्त सच्चा है तो फिर वो आपके साथ दुख और सुख दोनों घड़ी में साथ रहेगा। वो आपके सारे राज को अपने तक ही सीमित रखता है क्योंकि सच्चे दोस्तों में बहुत सारे सीक्रेट्स होते हैं।

3-जो दोस्त आपसे सच में प्यार करता है वो आपकी हर अच्छी बुरी आदतों को जानता है। वो कभी भी किसी बात के बुरे लगने पर पीठ पीछे बात नहीं करता बल्कि आपसे इस बारे में बात करता है। वहीं जो दोस्त मतलबी होगा वो आपकी बुराई दूसरों से करता रहेगा और आपसे लड़ाई करता रहेगा।

Related Post

राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 : राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

Posted by - April 11, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक का आरोप लगाया है।  गृह…