अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान! यह रिसर्च आपके लिए

682 0

लखनऊ डेस्क। अगर आप किसी के फिज़ूलखर्ची पर दिये गये भाषण से प्रेरित होकर अपनी शादी पर कम से कम खर्च करने की योजना बना रहे हैं तो हो जाइए सावधान। एक ताज़ा रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि शादी पर कम खर्च करने वाले जोड़े शादी बाद खुश नहीं रहते।

नोवी मनी द्वारा किए गए सर्वे में कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं। पिछले 10 सालों में शादी करने वाले 1,000 लोगों पर ये सर्वे किया गया। इन कपल्स से इस बात की जानकारी ली गई कि शादी में इन्होंने खुद पर कितना खर्च किया और कितने का बिल भरा। शादी के इतने सालों बाद अब उन खर्चों पर उनसे राय मांगी गई।

यह भी पढ़ें..जीवन के 90 बसंत पूरे कर चुकीं लता कुछ इस प्रकार बन गयीं स्वर कोकिला

सर्वे के अनुसार लाखों खर्च करने के बावजूद ज्यादातर लोग अपनी शादी बेफ्रिकी और खुलेदिल से जी रहे हैं जबकि लगभग 70,000 रुपये से कम में शादी करने वाले अपनी जिंदगी से खुश नहीं दिखे।

दिलचस्प बात ये है कि सर्वे में तलाकशुदा और दूसरी शादी करने वाले लोगों ने ये माना कि उन्होंने अपनी पहली शादी पर 1000 डॉलर यानी करीब 70,000 रुपए से भी कम खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें..अमेरिका की इस महिला प्रोफेसर ने अपनी छात्र को सुविधा देने के लिए किया ऐसा काम कि…

Related Post