Site icon News Ganj

अगर आपके भी है आंखों के नीचे सूजन, तो इन घरेलू नुस्खे से करें दूर

लखनऊ डेस्क। ज्यादा थकान की वजह से आंखों के नीचे सूजन हो जाना आम समस्या है। जिसकी वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सूजन की वजह से ऐसा लगता है कि आप अभी भी नींद में है। ये घरेलू नुस्खे अपना कर सूजन को दूर भगा सकते हैं –

ये भी पढ़ें :-अगर आपको भी है हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी, तो जानें कंट्रोल करने के उपाय 

1-सुबह ब्रेकफास्ट में तो अंडा खाती ही होंगी। तो इसी अंडे की सफेदी को लेकर आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें। ये त्वचा को कसने के साथ ही टोन भी करेगा।

2-कॉफी को आंखों के नीचे लगाने से भी सूजन खत्म होती है। अंडे की जर्दी और कॉफी को मिलाकर लगाने से जल्दी ही आराम मिलता है।

3-ग्रीन टी बैग सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। ग्रीन टी तो आप रोज ही पीती होंगी। तो अगली बार इसके टी बैग को फेंकने के बजाय धो कर आंखों के नीचे रखे। इसकी मदद से आंखों के नीचे की त्वचा में कसावट आएगी और सूजन दूर होगी।

 

Exit mobile version