कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमलों का सिलसिला जारी रखा है। उन्होने ने गुरुवार यानी आज कहा कि अगर वे दोबारा सत्ता में लौटे तो संविधान बदल देंगे और देश में लोकतंत्र की बजाय अधिनायकवादी शासन बहाल कर देंगे।वहीं उन्होने ने ये कहा कि एनआरसी तो दूर की बात है। बीजेपी को पहले बंगाल में एक सीट जीतने पर ध्यान देना चाहिए। मोदी पर बनी फिल्म का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि लोग आपकी फिल्म क्यों देखेंगे?
ये भी पढ़ें :-मायावती ने कहा – कांग्रेस की तरह देश व लोकतंत्र का अपमान कर रही बीजेपी
आपको बता दें उन्होंने कहा कि अब बीजेपी नागरिकता विधेयक के जरिए देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने का प्रयास कर रही है। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में कभी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर बनाने की अनुमति नहीं देगी। मोदी को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि कौन देश में रहेगा और कौन बाहर जाएगा।
ये भी पढ़ें :-सपा-बसपा गठबंधन को झटका, गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल
जानकारी के मुताबिक मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की खिंचाई करते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि वादे पूरे करने में नाकाम रहने के बाद चाय वाला अब लोगों को मूर्ख बनाने के लिए चौकीदार बन गया है। यह चौकीदार अगर अबकी सत्ता में लौटा तो देश को लोकतंत्र की बजाय अधिनायकवादी शासन में बदल देगा।