राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड में हुए एक आईईडी विस्फोट के मामले में गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन सीपीआई (माओवादी) के तीन आरोपी सदस्यों के आवासीय परिसरों पर तलाशी ली। एनआईए ने ये कार्रवाइयां राज्य के लांझी जंगल में हुए आईईडी धमाके के संबंध में रांची और पश्चिम सिंहभूम जिलों में की।
कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले एक कर्मचारी को वायुसेना ने किया बर्खास्त
National Investigation Agency (NIA) conducts searches at the residential premises of three accused members of proscribed terrorist organisation CPI (Maoist) at Ranchi and West Singhbhum district in connection with Lanjhi Forest IED blast case of Jharkhand.
— ANI (@ANI) August 12, 2021