Site icon News Ganj

ICSI CSEET 2024 July एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Rajasthan CET Admit Card

Rajasthan CET Admit Card

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने जुलाई सेशन के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी परीक्षा (CSEET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा। आइए जानते हैं कि परीक्षा पैटर्न क्या है।

एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

ICSI CSEET 2024 July एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-

– आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
– यहां लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाएंग।
– अब ICSI CSEET जुलाई 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
– क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और लाॅगिन करें।
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

क्या है एग्जाम पैटर्न?

व्यापार संचार, कानूनी योग्यता, तार्किक सोच, अर्थशास्त्र, कारोबारी माहौल, वर्तमान मुद्दों और गणितीय योग्यता जैसे विषयों से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में कुल 4 सेक्शन होंगे और परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों और CSEET परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए सभी पेपरों में 50 प्रतिशत का नंबर प्राप्त करने होंगे।

जानें कब जारी होगा CTET का एडमिट कार्ड, यहां से डाउनलोड करें सिटी स्लिप

परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में किया जाता है। मई सेशन की परीक्षा का रिजल्ट 16 मई को घोषित किया गया था। एग्जाम 4 मई को आयोजित किया गया था। जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जून तक चली थी।

Exit mobile version