Site icon News Ganj

ICSE 10वीं का परिणाम जारी, इतने छात्रों को मिले 99.8% मार्क्स

ICSE 

ICSE 

लखनऊ: सीआईएससीई (CISCE) ने आज रविवार शाम 5 बजे ICSE  10वीं क्लास टर्म-2 का रिजल्द जारी कर दिया है। कुल 2 लाख 31 हजार 63 स्टूडेंट्स में से 99.97 प्रतिशत ने परीक्षा पास कर ली है। आईसीएसई 10वीं के सेकेंड सेमेस्टर में शामिल हुए छात्र अपने रिजल्ट सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा results.cisce.org, results.nic.in और https://www.digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। आईसीएसई 10वीं की सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 25 अप्रैल से 20 मई 2022 तक हुई थी। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बजी मारी है। 99.98 फीसदी छात्राएं और 99.97 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

देशभर में चार छात्रों ने समान अंक हासिल कर टॉप किया है। फर्स्ट रैंक पर तीन लड़कियां और एक लड़का है। लखनऊ की सिटी मोंटेसरी स्कूल से कनिष्का मित्तल ने बाजी मारी है। 99 अंक यानी 99.8 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। सेकेंड पोजिशन पर 34 स्टूडेंट्स हैं, जिन्हें 99.6 परसेंट मिले हैं।

Toppers List

रैंक 1 – हरगुन कौर मथारू, पुणे, सेंट मैरी स्कूल
रैंक 1- अनिका गुप्ता, कानपुर, शेलिंग हाउस स्कूल
रैंक 1- कनिष्का मित्तल, लखनऊ, सिटी मोंटेसरी स्कूल
रैंक 1-पुष्कर त्रिपाठी, बलरामपुर जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज

प्रदेश के 64 हजार आयुष्मान भारत लाभार्थियों को मिला कैंसर का इलाज

Exit mobile version