Site icon News Ganj

आईसीसी महिला टी-20 टीम रैंकिंग, तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत 

ICC Women's T20 team rankings

ICC Women's T20 team rankings

 

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड को टी-20 टीम रैंकिंग (ICC Women’s T20 team rankings) पछाड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में टी-20 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि वनडे रैंकिंग में उसने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

आईसीसी के बयान के अनुसार, टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाला भारत 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वह न्यूजीलैंड (269) से एक अंक आगे है। आईसीसी के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है।

फिल्मों से दूर फार्म हाउस पर यूं जिंदगी जी रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, देखें -Video

इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नई रैंकिंग तैयार की गई है। रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है जो 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है।

वनडे रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने चार-चार अंक गंवाए हैं लेकिन उन्होंने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। छह बार के विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते जिससे उसे आठ अंकों का फायदा हुआ और उसके अब 160 अंक हो गए हैं। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी प्रारूप में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है।

रिलायंस की आरटी-पीसीआर किट से अब सिर्फ दो घंटे में कोविड-19 जांच

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से शृंखला जीती थी। दक्षिण अफ्रीका (107) चौथे स्थान पर है और उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनाई है। इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है।

Exit mobile version