Site icon News Ganj

ICC ने बदली IPL मैचों की तारीख, 29 मार्च की जगह 16 अप्रैल से शुरू होगा

IPL मैचों की तारीख

IPL मैचों की तारीख

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खतरे के बीच ICC ने IPL मैचों की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। अब भारतीय टी-20 लीग IPL के 13वें संस्करण के आयोजन 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब इसके 16 अप्रैल से शुरू हो सकता है।

 टी-20 लीग IPL के 13वें संस्करण के आयोजन को आगे बढ़ा दिया

फिलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक भारतीय टी-20 लीग के 13वें संस्करण के आयोजन को आगे बढ़ाया दिया गया है।बीसीसीआई के अधिकारियों और रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी चर्चा है कि आयोजकों ने बोर्ड से इस बार के आईपीएल को दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे इस महामारी को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं।

इससे पहले भारत सरकार द्वारा नए वीजा नियम के तहत विदेशी यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने भी आदेश पारित करते हुए दिल्ली में होने वाले सभी खेल आयोजनों को रद्द करने का फैसला लिया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र समेत कई और राज्यों ने भी आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए थे।

भारत सरकार के नए वीजा नियम लागू करने के बाद तक़रीबन 60 विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे

इन सबके बीच अब कहा जा रहा है कि अरबों रुपये के इस खेल टूर्नामेंट में बदलाव के लिए आयोजकों ने बीसीसीआई से बात की है। आयोजकों ने कहा है कि इस बार के आईपीएल को 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल से शुरू किया जाए और नए स्थानों के साथ बिना दर्शकों के बंद दरवाजे के अंदर मैच करवाए जाएं। बता दें कि भारत सरकार के नए वीजा नियम लागू करने के बाद तक़रीबन 60 विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे।

Exit mobile version