Site icon News Ganj

ICC Awards 2019: टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, रोहित सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर

ICC Awards 2019

ICC Awards 2019

दुबई। ICC Awards 2019 में टीम इंडिया का का जलवा रहा है। भारत के रोहित शर्मा को साल 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्ल्ड कप में खेल भावना दिखाने के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कोहली को आईसीसी की साल की टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी चुना गया।

https://twitter.com/ICC/status/1217321828638740481

बेन स्टोक्स बने ICC प्लेयर ऑफ द ईयर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल 59 टेस्ट विकेट लिए। रोहित शर्मा का पिछले साल इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में जलवा रहा। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। वे किसी वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल वनडे में 7 शतक लगाए।

https://twitter.com/ICC/status/1217328104105967617

दीपक चाहर बने बेस्ट टी-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उन्हें टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने को साल 2019 को सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी चुना गया। स्कॉटलैंड के काइल कोएत्जर एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए।

स्टीव स्मिथ की बॉल टैपरिंग मामले की वजह से वर्ल्ड कप के दौरान हूटिंग हो रही थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों से यह अपील की थी कि स्मिथ की हूटिंग नहीं की जाए। उनकी इस खेल भावना की वजह से उसे सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version