Sanaskarati

यूपी में 2nd टॉपर संस्कृति बनना चाहती है आईएएस

327 0

मुरादाबाद: यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ, जिसमे लड़कियों ने बाजी मारी है। मुरादाबाद की संस्कृति (Sanaskarati) ठाकुर ने दूसरा स्‍थान हासिल किया है। संस्कृति कहा है कि वे अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजन और शिक्षकों को देती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी की मुझसे काफी उम्मीदें थीं और उनके हिसाब से मैं उन पर खरी उतरी हूं। संस्कृति (Sanaskarati) ने कहा, आगे चल कर यूपीएससी की परीक्षा देना चाहती हैं और आईएएस बनने का सपना रखती है।

संस्कृति ने कहा मैं पहली पोजिशन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन दूसरी पोजिशन पर भी मैं संतुष्ट हूं। वैसे तो सभी सब्जेक्ट उन्हें पसंद हैं और पढ़ना भी अच्छा लगता है लेकिन फेवरेट सब्जेक्ट इंग्लिश है। वहीं संस्कृति ने अंग्रेजी में पूरे 100 नंबर प्राप्त किए हैं।

UP Board 2022 कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर रहे प्रिंस

संस्कृति ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके परिजन का बड़ा हाथ है। वहीं बात की जाए हिंदी की तो 98, मैथ में 99, साइंस में 99, सोशल साइंस में 95 और ड्रॉइंग में 94 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हीं की प्रेरणा के चलते आज वे इस स्‍थान तक पहुंच सकी हैं।

आलिया भट्ट के गंगूबाई के सीन पर पाकिस्तानी रेस्तरां ने की बुरी हरकत

Related Post

UP Board Toppers

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का रहा दबदबा

Posted by - April 20, 2024 0
लखनऊ/प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शनिवार को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए।…