Site icon News Ganj

IAF Agniveer 2022: वायुसेना में आवेदनों ने तोडा पिछली भर्तियों का रिकॉर्ड

Air Force

Air Force

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Air Force) में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय वायुसेना (Air Force) ने जानकारी दी है कि अग्निवीर भर्ती के लिए कुल 749899 आवेदन अंतिम तिथि यानी 5 जुलाई 2022 तक प्राप्त हुए हैं। भर्ती के लिए प्राप्त हुई ये आवेदन की सबसे बड़ी संख्या है।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना का ऐलान 14 जून को किया गया था, इसके बाद वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 को शुरू हुई थी। आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन जमा करना था। अग्नीपथ योजना के माध्यम से आर्मी, नेवी एवं वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती की जा रही है, जिनकी नियुक्ति 4 साल की होगी। 4 साल के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई कर दिया जाएगा। वहीं 75 फ़ीसदी अग्निवीरों को रिटायर किया जाएगा।

शेयर बाजार में निवेशकों ने जताया भरोसा, सेंसेक्‍स-निफ्टी में बढ़त

 

Exit mobile version