नई दिल्ली। फ्रांस से पहला राफेल विमान को लेने के बाद गुरुवार रात रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत वापस लौट आए हैं। जिसके बाद उन्होंने पूजा करने को लेकर उठे विवाद पर कहा कि ‘मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा। यह हमारी आस्था है कि कोई महाशक्ति है और मैं इस पर बचपन से भरोसा करता रहा हूं।’
Defence Minister Rajnath Singh arrives in Delhi from France. The Defence Minister was in France for the official handover of the first Rafale combat aircraft pic.twitter.com/N1bhkN31Nx
— ANI (@ANI) October 10, 2019
ये भी पढ़ें :-सशस्त्र बल न्यायाधिकरण लखनऊ पीठ से विकलांग सैनिक को 19 साल बाद मिला न्याय
आपको बता दें उन्होंने आगे कहा सभी धर्मों के लोगों को अपनी आस्था के अनुसार प्रार्थना करने का अधिकार है। यदि किसी और ने ऐसा किया होता, तब मैं इस पर कोई आपत्ति नहीं करता। राफेल को शामिल करने से वायुसेना की रक्षा और अटैक की ताकत में इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें :-अमित शाह और एडीसी बैंक से जुड़े मामले में आज फिर राहुल की पेशी
जानकारी के मुताबिक राजनाथ ने कहा मैं मानता हूं कि कांग्रेस पार्टी में भी इस पर राय बंटी हुई होगी। जरूरी नहीं है कि हर किसी की यही राय हो। राजनाथ सिंह ने पेरिस जाकर 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खेप के तहत पहला विमान रिसीव किया था।