Site icon News Ganj

USA में दोबारा होने जा रही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, जाने वजह

super 30

Hrithik Roshan's film Super 30 to be repeated in USA

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की साल 2019 में रिलीज फिल्म सुपर 30 को बहुत पसंद किया गया। अब मेकर्स ने ‘सुपर 30’ को रीगल वर्जीनिया सेंटर और रीगल कंट्रीसाइड, वर्जीनिया, यूएसए में फिर से रिलीज किया है। फिल्म को हाल ही में नीदरलैंड में रिलीज किया गया था। यह जानकारी रिलायंस एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिला बड़ा झटका, सुरेश रैना नहीं खेल रहे आईपीएल

‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी। क्रिटिक्स ने फिल्म में ऋतिक के परफॉर्मेंस को बहुत सराहा था। फिल्म के दोबारा रिलीज होने की खुशी में ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘सुपर 30 को जो प्यार और प्रशंसा मिली है, वह दिल को छू लेने वाला है, ठीक उसी तरह वह दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं और हजारों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

”फिल्म में उनका मेकअप हो या उनका लहजा या फिर उनकी भूमिका के प्रति समर्पण, आनंद कुमार के रूप में ऋतिक ने अपनी प्रभावशाली परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया है। हम निश्चित हैं कि “सुपर 30″ 28 अगस्त को अपनी रिलीज के साथ यूएसए में भी दर्शकों से प्रशंसा प्राप्त करेगी।”

CSK टीम में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों को लेकर BCCI ने टाला आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान

फिल्म सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल ने किया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा सह-निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-वितरण किया गया है। इसमें ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर, वीरेंद्र सक्सेना, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और अमित साध ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

Exit mobile version