इंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक रोशन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है एजुकेशनल ड्रामा पर आधारित सुपर 30 ने रिलीज का कुल कलेक्शन 50 करोड़ 76 लाख रुपए हो गया है। भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है।
ये भी पढ़ें :-चंद्रयान 2: अक्षय कुमार ने दी महिला साइंटिस्टो और ISRO को शुभकामनाएं
आपको बता दें साल 2017 के जनवरी में ‘काबिल’ के बाद से यह सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है इसलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी अच्छी होगी। यह फिल्म पटना के रहने वाले शिक्षाविद और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें :-बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’, जानें दूसरे दिन की सुपर कमाई
जानकारी के मुताबिक फिल्म देखने के बाद फैंस ने कहा ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। अभिनेता नंदीश सिंह ने ऋतिक रोशन के लिए लिखा- अच्छे अभिनेता, अच्छे डांसर, सभी में शानदार हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ बॉलीवुड की यात्रा शुरू करने का मौका मिला।