धरती छोड़ अब अंतरिक्ष में भी बनने जा रहे है होटल

धरती छोड़ अब अंतरिक्ष में भी बनने जा रहे है होटल

829 0

आप है बहारी दुनिया के शौक़ीन तो आप के लिए है ये खुशखबरी। अगर जाना चाहते है इस धरती से बाहर तो आप के लिए सुनहरा मौका। हाँ चौंकिए मत! क्योंकि कुछ सालों में यह बात हकीकत साबित होने वाली है, अब धरती के बाहर स्पेस में भी होटल खुलने जा रहा है। आप को बता दे कि धरती से बाहर होटल बनाने के लिए Orbital Assembly इस पर काम कर रही है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 3 साल पुरानी यह कंपनी पृथ्वी की निचली कक्षा में 2025 तक इसपर काम शुरू कर देगी। साथ ही 2027 तक इस होटल को पूरा भी कर लिया जाएगा। होटल की सुविधाएं कुछ इस प्रकार होंगी- इस होटल में ​थीम वाले रेस्टोरेंट, हेल्थ स्पा, सिनेमाहॉल, जिम, लाइब्रेरी, कॉन्सर्ट वेन्यू, पृथ्वी को देखने के लिए एक लाउंज, बार और कमरे होंगे।

इसमें 400 लोगों के लिए व्यवस्था होगी। इस होटल में क्रू मेंबर्स के लिए अलग क्वॉर्टर्स से लेकर हवा, पानी और बिजली की उपलब्धता होगी। पर्सनल मॉड्यूल खरीदने का भी होगा मौका Orbital Assembly इसके लिए सरकारी एजेंसियों को परर्मानेन्ट स्टेकहोल्डर्स के तौर पर खोज रही है ताकि वे वहां अपनी ​ट्रेनिंग सेंटर खोल सकें।

Related Post

20 हजार छात्रों को नौकरी

अमेरिकी कंपनी भारत में देगी 20 हजार छात्रों को नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

Posted by - February 11, 2020 0
नई दिल्ली। अमेरिकी लिस्टेड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी कॉग्निजेंट इस साल भारत में अधिक नौकरियां देंगी। आईटी कंपनी कॉग्निजेंट कैंपस…