गुजरात: गुजरात के गोधरा (Godhra) में हुए बवाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज खुलकर जवाब दिया है। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि विपक्ष की विचारधारा से प्रेरित कुछ पत्रकारों और कई एनजीओ ने मिलकर गुजरात दंगों के बारे में आरोपों का इतना ज्यादा प्रचार कर दिया लोग उसे सच मानने लगे है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि जाकिया जाफरी किसी और के निर्देश पर काम करती थी।
कई पीड़ितों के हलफनामे पर एनजीओ ने हस्ताक्षर भी किए और उन्हें पता भी नहीं लगा। तीस्ता सीतलवाड़ की NGO ये सब कर रही थी ये सब जानते हैं और उस समय की आई यूपीए की सरकार ने NGO की बहुत मदद की है। गुजरात में हमारी सरकारी थी लेकिन यूपीए की सरकार ने NGO की मदद की है। केवल मोदी जी की छवि खराब करने के लिए किया गया था ये सब जानते हैं।