नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क को मशहूर वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में डेनेरियस टार्गेनियन का किरदार कर नई पहचान मिली है। इस सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहा गया, लेकिन सीरीज में उनके न्यूड सीन को लेकर हमेशा से चर्चा रही है। ऐसी उन्होंने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में अपने किरदार और सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
एमिलिया क्लार्क ने हीट मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर के अलावा ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को लेकर भी ढेर सारी बातें की है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में सीरीज की पटकथा लेखिका एम्मा थॉम्पसन ने भी काम किया है। हीट मैगजीन को इंटरव्यू देेने के दौरान एमिलिया क्लार्क ने बताया कि हमने खूब शराब भी पीकर और सिर्फ क्रिसमस मार्केट सीन में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों में भी हमने ऐसा किया।
एमिलिया क्लार्क हमेशा से ही ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में दिए न्यूड सीन्स पर खुलकर बात की है, लेकिन क्या आप जानते हैं। उन्होंने एक बार न्यूड सीन करने से मना कर दिया था, लेकिन दबाव के बाद उन्हें ये सीन करना पड़ा। एमिलिया ने बताया कि मुझसे कहा गया था कि आप या तो न्यूड सीन करें या फिर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस को निराश करें। एमिलिया ने ये भी बताया कि पहले सीजन के समय न्यूड सीन करते हुए वह असहज हो गई थीं। हालांकि बाद में मैंने वो सीन किए।
इससे पहले भी एमिलिया ने न्यूड सीन्स पर बात करते हुए कहा था, ‘मुझे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में न्यूड सीन्स करने का कोई अफसोस नहीं है। लोग हमेशा मुझसे न्यूड सीन्स को लेकर सवाल करते हैं लेकिन मेरा जवाब है मैं कभी कुछ नहीं बदलूंगी। आपको वो सीन देखना ही था क्योंकि उसे समझाया नहीं जा सकता था।
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीर
गौरतलब है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन अप्रैल में प्रासरित किया गया था। सीजन आठ को मिगुएल सपोनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन आठवें सीजन को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।
गौरतलब है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन अप्रैल में प्रासरित किया गया था। सीजन आठ को मिगुएल सपोनिक, डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन आठवें सीजन को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।