नई दिल्ली: आम आदमी का सफर अब और महंगा होने जा रहा है क्योंकि पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक अप्रैल शुक्रवार से टोल टैक्स (Toll tax) बढ़ाने का भी फैसला किया है। खबरों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स को 10 से बढ़ाकर 65 कर दिया है। विभाग ने हल्के वाहनों की लागत में प्रति वाहन 10 रुपये और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 65 रुपये की वृद्धि की है। हर वित्तीय वर्ष में NHAI टोल टैक्स में संशोधन करता है। नतीजतन, 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आना-जाना महंगा हो जाएगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली को जोड़ने वाले हाईवे पर कारों और जीपों के टोल टैक्स में 10 की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी बड़े वाहन के टोल में की गई है। इनमें से वन-वे टोल में 65 की बढ़ोतरी की गई है।
59.77km दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में भी कम से कम 10% की वृद्धि होगी। काशी टोल प्लाजा पर सराय काले खां से एक्सप्रेस-वे पर शुरू होने वाली कारों और जीपों जैसे हल्के-मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स 140 के बजाय 155 होगा। सराय काले खां से रसूलपुर सीक्रोड प्लाजा तक टोल टैक्स 100 और भोजपुर के लिए 130 होगा।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री हुई करोड़ो रुपये की ठगी का शिकार, कारोबारी पर FIR
इंदिरापुरम से NHAI हल्के मोटर वाहनों के लिए काशी तक 105 रुपये, भोजपुर तक 80 रुपये और रसूलपुर सिक्रोद तक 55 रुपये का टोल लेगा। एनएचएआई को पिछले साल 25 दिसंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से टोल वसूलना शुरू करना था, लेकिन योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।