नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) के 4 दिन के पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली अर्जी पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। जुबैर (Mohammad Zubair) ने पुलिस रिमांड को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, आज दिल्ली में इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है।
2018 के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी करवाई की है। जुबैर के वकील ग्रोवर ने पुलिस रिमांड का विरोध किया और मामले को कम महत्व वाला बताया। दिल्ली पुलिस द्वारा जुबैर को बेंगलुरू ले जाने पर भी सवाल उठाया गया, उन्होंने कहा पब्लिक का पैसा बेकार करने का क्या मतलब है, जबकि यह इतना महत्वपूर्ण मामला नहीं है।
IND vs ENG: पुजारा का खराब प्रदर्शन जारी, 9 पारियों में…
ग्रोवर ने कोर्ट से कहा कि हम पुलिस रिमांड का विरोध करते हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 28 जून को मोहम्मद जुबैर को अरेस्ट किया था, इसके बाद कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया था, जो कल समाप्त हो रही है।