मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, रविवार को मुजफ्फरनगर में विशाल पंचायत आयोजित हो रही है। इस महापंचायत पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। पु लिस प्रशासन ने कहा- इस पंचायत में लाखों लोगों के आने की संभावना है, हम फूल बरसाने की इजाजत नहीं दे सकते, भगदड़ मच सकती है। प्ररशासन ने कहा- शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, हम नहीं चाहते कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना हो।
जयंत चौधरी ने पंचायत को लेकर कहा- किसान योगी-मोदी सरकार को अपनी शक्ति का एहसास करवाएंगे, जितनी जल्दी कानून वापस ले लें उतना बेहतर रहेगा। जयंत चौधरी के निजी सहायक समर पल सिंह ने जनसत्ता को बताया, “हमने पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि महापंचायत में लाखों लोगों के आने की संभावना है।
ऐसे में भगदड़ मचने का खतरा है।” कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए पत्र में भी यही बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि “हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने पर जनता में भगदड़ मच सकती है। जिससे शांति व्यवस्था भी भंग हो सकती है और कोई भी हादसा या अप्रिय घटना हो सकती है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुष्प वर्षा करने की अनुमति प्रदान करने की संस्तुति नहीं की जाती है।”
मुजफ्फरनगर महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब, 15 राज्यों के करीब दो लाख किसान आंदोलन स्थल पर पहुंचे
एसकेएम ने एक बयान में कहा, ”पांच सितंबर की महापंचायत योगी-मोदी सरकार को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आंदोलन के समर्थकों की शक्ति का एहसास कराएगी। मुजफ्फरनगर महापंचायत पिछले नौ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी।”