दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की है, और उन्होंने ट्वीट कर लिखा दुलेड़ से प्रसव पीड़ा के दौरान एक गर्भवती महिला संगीता यादव को स्वास्थ्य विभाग का एम्बुलेन्स जब ले कर निकला तो उसका रास्ता बुरकापाल नाला से बाधित हो गया। स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) ने अपनी सूझबूझ और मेहनत एम्बुलैंस के निकल पाने का रास्ता बनाया।
सुपरवाइजर महेंद्र काको, राजेश्वरी एवं संजना और वाहन चालक दिलीप नायक का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है जिनकी करुणा और सहायता के कारण संगीता जी और उनकी नवजात बच्ची बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित हैं। माता को हार्दिक शुभकामनाएं और बच्ची को मेरा स्नेहाशीष। अत्यंत नेकदिल और प्रसंशनीय!
दुलेड़ से प्रसव पीड़ा के दौरान एक गर्भवती महिला संगीता यादव को स्वास्थ्य विभाग का एम्बुलेन्स जब ले कर निकला तो उसका रास्ता बुरकापाल नाला से बाधित हो गया।