Site icon News Ganj

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे बागपत

Satyendra Jain

Satyendra Jain

बागपत। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) बागपत पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को अहंकार छोड़कर किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।करीब चार महीने से किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। अब सरकार को अपना अहंकार छोड़कर इन बिलो को वापस ले लेना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशंवत सिन्हा TMC में हुए शामिल

उन्होंने कहा कि गर्मी आने वाली है. दिल्ली सरकार किसानों को पानी और बिजली देने को पूरी तरह से तैयार है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है ओर किसानों के साथ कृषि कानूनों का भी वह पूरी तरह से विरोध करती है। सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत किसानों पर उनकी ही जमीन पर मजदूरी कराने का काम करने जा रही है जिससे वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा, जो अमेरिका में 50 साल पहले हुआ था उसे अब ये सरकार भारत मे लाना चाहती है।

किसान आंदोलन पर बोले सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, 3 महीने से ज्यादा हो गए 4 महीने होने वाले है। सरकार को अहंकार छोड़ कर उनकी समस्याओं को ध्यान देना चाहिए और उनकी डिमांड को मान लेना चाहिए। तीनो कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। एक कृषि कानून के अंदर कहा गया है कि भंडारण की सीमा को खत्म कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दूसरी दिक्कत कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की हैं. किसान इतना पढ़ा लिखा नहीं है, जो आम किसान है छोटे किसान है उनकी जमीन कुछ बड़े लोग अपने कब्जे में ले लेंगे, फिर किसान अपने खेत के अंदर मजदूरी करेगा। यह कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग अमरीका में देख लीजिए जो वहां 50 साल पहले हुआ था उसको इंडिया में करना चाह रहे हैं जो किसान खेत का मालिक है उसे मजदूर बनना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कानून वापस लेने चाहिए।

Exit mobile version